Saturday, 27 October 2018

बरेली (उत्तर प्रदेश) : बदला लेने के लिए ससुर ने बहू से किया दुष्‍कर्म, पति ने दिया तीन तलाक

बरेली : एक महिला के भाई व उसकी ननद के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों घर से भाग गए और निकाह कर लिया। महिला के ससुर और पति को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि गुस्‍से में बदला लेने के लिए ससुर ने अपनी ही बहू के साथ दुष्कर्म किया ! जबकि पति ने भी तीन तलाक बोलकर उससे नाता तोड लिया ! पीडिता ने एडीजी से न्‍याय दिलाने की गुहार लगाई तो उनके निर्देश पर पुलिस ने पति, ससुर समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है। इलाके की एक महिला का निकाह २४ जून २०१८ को उसके ही गांव के एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिनों के बाद ही ससुराली दहेज में बोलेरो की मांग करने लगे। उसे प्रताडित किया जाने लगा। इसी बीच महिला के भाई और उसके पति की बहन यानी पीडिता की ननंद में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के घरवालों को जब इसका पता चला तो उन लोगों ने उनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी। इस पर बीते १० अगस्त २०१८ को दोनों घर से भाग गए और निकाह कर लिया। आरोप है कि इस पर महिला के ससुर और पति आग बबूला हो उठे ! ससुर ने बदला लेने के लिए बहू के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, पति ने भी उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीडिता ने मामले में एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी के आदेश पर महिला की ओर से पति, ससुर, सास समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्त्रोत : जागरण

Tuesday, 2 October 2018

नर्इ दिल्ली – मुस्लिम लडकी से प्रेम करने पर लडकी के भार्इ ने कर दी अंकित की हत्या


दिल्ली में एक और अंकित की हत्या कर दी गई है। इस साल दिल्ली के ख्याला में आठ महीने पर एक अंकित नाम के ही युवक हत्या कर दी गई थी और इस युवक का नाम भी अंकित ही है। क्या अंकित सक्सेना और अंकित गर्ग की हत्या के पीछे उनका धर्म है ? बताया जा रहा है अंकित गर्ग अपनी एक मुस्लिम दोस्त से प्यार करता था और वह उससे शादी करना चाहता था किंतु आरोप है कि मुस्लिम लडकी के भाई ने अंकित गर्ग की हत्या करवा दी। वहीं, हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने वाले अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप हैं। क्या वह इसलिए चुप हैं कि मरने वाले का नाम अंकित था ?
दिल्ली में ३१ साल के अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला महेंद्रा पार्क इलाके में स्थित जहांगीरपुरी का है। शुरुआती जांच में घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां सुबह साढ़े आठ बजे दो अज्ञात लोगों ने अंकित गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। अंकित की बहन अर्चना ने बताया कि उसका भाई मुस्लिम समुदाय की लडकी से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे। इससे लड़की का भाई नाराज था क्योंकि अंकित हिन्दू था। वो पहले भी अंकित को जान से मारने की धमकी दे चूका था।
जानकारी के अनुसार, अंकित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाता था। वह मुस्लिम समुदाय की लड़की से कुछ समय से प्यार करता था। अंकित के परिवारवालों को तो यह रिश्ता मंजूर था, मगर लड़की के परिवार को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। आरोप है कि गोली मारने की घटना के काफी देर बाद पुलिस आई। दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्राइवेट टीचर रहे अंकित की बहन अर्चना  बताया मेरा भाई एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था, दोनों शादी करना चाहते थे, हमारा परिवार राजी था, मगर लड़की के भाई को आपत्ति थी। हमे अंकित की हत्या का उसी पर शक है। बहन ने बताया लड़की कहा करती थी कि ‘मेरा भाई तुम्हे मार  देगा’।
बता दें दिल्ली के ख्याला इलाके में इससे पहले फरवरी में कुछ ऐसे ही प्रेम प्रसंग के मामले में अंकित सक्सेना नामक युवक की हत्या हो चुकी है। हत्या के पीछे दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग की बात सामने निकलकर आई थी।

Thursday, 20 September 2018

ଗଣେଶ ମୂର୍ତ୍ତି ଉପରକୁ ପଥର ଫିଙ୍ଗା ଘଟଣା ୫ ଗିରଫ, ଅନ୍ୟମାନଙ୍କୁ ଗିରଫ ଦାବିରେ କୁତ୍ରା ଦୋକାନ ବଜାର ବନ୍ଦ


କୁତ୍ରା, ୨୦ ।୯  : ଗତ ୩ ଦିନ ତଳେ କୁତ୍ରା ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ଥିବା ଖତକୁରବାହାଲ ଗ୍ରାମର ମାଲିପଡାଠାରେ ହେଉଥିବା ଗଣେଶ ମୂର୍ତ୍ତି ବିସର୍ଜନବେଳେ ଗଣେଶଙ୍କ ଉପରକୁ ପଥରଫିଙ୍କା ଘଟଣାକୁ ନେଇ ଥାନାରେ ପ୍ରାୟ ୧୭/୧୮ ଜଣଙ୍କ ନାମରେ କେସ ଦାଏଣ ହୋଇଥିବାବେଳେ ପୋଲିସ ଗତ ମଙ୍ଗଳବାର ଦିନ ୫ ଜଣଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିଥିଲା  । ତେବେ ଅନ୍ୟ ଦୋଷୀମାନଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିବା ଦାବିରେ ଅଞ୍ଚଳବାସୀମାନେ ଗତକାଲି ବିକ୍ଷୋଭ କରିବା ସହିତ ରାଜ୍ୟ ରାଜପଥ -୧୦ କଡରେ ଥିବା କୁତ୍ରାର ସମସ୍ତ ଦୋକାନ ବଜାରକୁ ବନ୍ଦ କରିଥିଲେ  । ଏଠାରେ ସୂଚନା ଯୋଗ୍ୟ କି ଦୋଷୀମାନଙ୍କୁ ନେଇ ୨୧-୯- ୧୮ରେ ବିଶ୍ୱ ହିନ୍ଦୁ ପରିଷଦ ପକ୍ଷରୁ ସୁନ୍ଦରଗଡ ବନ୍ଦ ପାଇଁ ମଧ୍ୟ ଧମକ ଦିଆଯାଇଥିଲା  ।

Tuesday, 7 August 2018

मुस्‍ल‍िम युवक की दाढी काटने वाले को ओवैसी की धमकी – ‘हम तुम्‍हें मुसलमान बना कर दाढी रखने को मजबूर कर देंगे’



देश में असहिष्णुता बढने का ढिंढोरा पिटनेवाले ओवैसी इनके इस धर्मांध वक्तव्य के विरोध में एक भी आधुनिकतावादी अपना मुंह नहीं खोलेगा

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर मुस्लिम युवक की दाढी काटनेवाले विवाद पर बयान दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ओवैसी ने अपने भाषण में कहा, ‘‘एक मुस्लिम शख्स की दाढी बना दी गई। जिन्होंने ने भी ये किया, मैं उन्हें और उनके पिता को बता दूं कि यदि आप हमारा गला भी काट दोगे तो भी हम मुस्लिम ही रहेंगे। हम आपको इस्लाम में शामिल करेंगे और आपकी भी दाढी रखवाएंगे !” अपने भाषण में ओवैसी ने राहुल गांधी और मोदीजी के गले मिलने पर भी तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि दोनों सिंगल हैं, इसलिए गले मिलते हैं !
वैसे बता दें ओवैसी जिस मामले के बारे में बात कर रहे हैं, वह कुछ दिनों पहले हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। पुलिस ने बताया था कि ३१ जुलाई को खांडसा गांव का जफरुद्दीन शाम करीब छह बजे हरी नगर में बाल कटाने के लिए नाई की दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान दो अन्य लोग भी सैलून में पहुंचे और जफरुद्दीन से पहले बाल कटवाने के लिए कहा।
इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। जफरुद्दीन के विरुद्ध अपमानजनक धार्मिक टिप्पणी की गई। उन्हें पाकिस्तानी कहकर बुलाया गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कथित तौर पर जफरुद्दीन की दाढी काट दी थी !
स्त्रोत : जनसत्ता

Monday, 6 August 2018

आर्टिकल ३५ए पर सुनवाई आज, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों का बंद


नई देहली : जम्मू-कश्मीर को विशेष शक्तियां देनेवाले संविधान के आर्टिकल ३५-ए की वैधता को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में आज सुनवाई होगी। कश्मीर घाटी में इसको लेकर तनाव है ! अलगाववादियों ने ३५-ए के समर्थन में बंद बुलाया है। लगभग छह दशक से जारी आर्टिकल ३५-ए को संवेदनशील मसला समझा जाता है और इस पर उच्चतम न्यायालय में जो भी फैसला आए, इसके दूरगामी राजनीतिक नतीजे देखे जा रहे हैं ! बता दें कि आर्टिकल को भेदभावपूर्ण बताते हुए देहली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन’ ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

कश्मीर घाटी में तनाव

कश्मीर घाटी में सुनवाई से एक दिन पहले ही रविवार को अनुच्छेद ३५-ए के समर्थन में कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसके विरोध में दो दिन के बंद का आवाहन भी किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। आर्टिकल को कायम रखने के पक्ष में अलगाववादियों की संस्था जेआरएल (जॉइंट रजिस्टेंट लीडरशिप) ने सोमवार को भी घाटी बंद रखने का ऐलान किया है !
बंद को कारोबारियों और बार असोसिएशन का भी पूरा समर्थन है ! प्रदर्शन के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को दो दिन के लिए रोका गया है। सूत्रों के अनुसार, खुफिया विभाग ने राज्यपाल प्रशासन को अगाह किया है कि सोमवार को अगर उच्चतम न्यायालय संविधान के अनुच्छेद ३५ए पर कोई ‘विपरीत’ फैसला देता है, तो राज्य की पुलिस में ही ‘विद्रोह’ हो सकता है !

क्या है आर्टिकल ३५ए ?

आर्टिकल ३५ए को वर्ष १९५४ राष्ट्रपति आदेश के जरिए संविधान में जोड़ा गया अनुच्छेद ३५ए जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देता है और राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करनेवाली महिला से संपत्ति का अधिकार छीनता है। साथ ही, कोई बाहरी शख्स राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा सकता है और न ही वहां सरकारी नौकरी पा सकता है !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Tuesday, 29 May 2018

महाराष्‍ट्र : आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) ने छापा मारकर ३६ बांग्‍लादेशी किए गिरफ्तार



महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) ने पुणे ग्रामीण के पिपंरी चिंचवड में छापा मार कर अवैध तरीके से रहे ३६ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है ! अभी कई इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है । पिपंरी चिंचवड़ में कल से छापेमारी चल रही है । एटीएस को इलाके में बांग्‍लादेशियों के होने की सूचना मिली थी !
बता दें कि इससे पहले मार्च में भी महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बगैर वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को कांदिवली इलाके से गिरफ्तार किया था । पुलिस ने इस बात की जानकारी दी । अधिकारियों ने रविवार रात कांदिवली के लालजीपदा इलाके में एटीएस की चारकोप इकाई की छापेमारी के बाद इन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
बताया गया कि उन्होंने कबूल किया था कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं ! दो लोगों ने तो पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिया था ! पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों, विदेशी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।
स्त्रोत : न्यूज 18

मुंबई : ट्रेन में बाबाओं के पोस्टर लगाकर, तंत्रमंत्र के बहाने लोगों के फंसानेवाले दो धर्मांध गिरफ्तार


गिरफ्तार किए गए दो धर्मांध – साहिल अब्बासी और इरशाद शेख
मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेनों में तंत्र-मंत्रवाले बाबाओं का पोस्टर लगानेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है ! ये युवक फर्जी बाबाओं के नाम लिखकर अपने मोबाइल नंबर लिखते थे । संपर्क करनेवालों से तंत्र-मंत्र के बहाने ठगी करके फरार हो जाते थे !
गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम साहिल अब्बासी (२१) और इरशाद शेख (२०) है । दोनों मेरठ के रहनेवाले हैं । दोनों के पास से आरपीएफ ने २०,००० पोस्टर्स बरामद किए हैं । दोनों युवकों में से एक का मोबाइल नंबर तक इस पोस्टर में प्रिंट था ।
अब्बासी और शेख ने बताया कि उन लोगों ने हर्बर लाइन की ट्रेनों के ५१ कोचों में ३,००० पोस्टर चस्पा किए हैं ! मामला पुलिस के सामने तब आया जब कुर्ला में तैनात एक आरपीएफ अधिकारी ने पाया कि रातों रात ट्रेनों में कई सारे पोस्टर्स लगा दिए गए । अधिकारी ने नजर रखना शुरू किया । वर्कशॉप का निरीक्षण करने के दौरान आरपीएफ कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार ने पाया कि कुछ पोस्टर्स ताजा हैं । उन्होंने कोचों में देखना शुरू किया तो दो युवक उन्हें पोस्टर लगाते हुए मिल गए ।
कुर्ला कार शेड के इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवकों के पास से जो पोस्टर मिले हैं वे गुरु रहमान जी अजमेरी, गुरु मां खान, मन्नान शाह, राजा बंगाली नाम के हैं । पड़ताल में पता चला कि उन पोस्टर्स में उन्हीं दोनों युवकों के नंबर प्रिंट थे और वे ही बाबा बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे !
वे संपर्क करनेवाले लोगों से उनके समस्याओं के समाधान के लिए तंत्र-मंत्र करने को कहते थे । इसके बदले अपने अकाउंट में रुपये मंगाते और भाग जाते !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Sunday, 6 May 2018

मिनी पाकिस्तान है अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी – हिन्दू महासभा



स्वामी चक्रपाणि, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा . . . एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए !
एएमयू (अलीगढ मुस्लिम यूर्निवर्सिटी) हमेशा सुर्खियों में रहती है । एएमयू मिनी पाकिस्तान है । इसे आतंकियों का गढ भी कहा जाता है । यहां कट्टरता का पाठ पढाया जाता है । एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए । ये कहना है अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का ! न्यूज18 हिन्दी से खास बातचीत में उन्होंने एएमयू पर ये आरोप लगाए हैं !
Aligarh Muslim University students stage a protest over Jinnah portrait issue in Aligarh on Friday. , PTI
पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर उठे विवाद पर बोलते हुए स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगाना देश के महापुरुषों और सेना का अपमान है । वो वहां के राष्ट्रपिता हैं । इसलिए एएमयू की जांच की जानी चाहिए कि किसके आदेश पर वहां तस्वीर लगाई है ।
उनका कहना है कि जिन्ना का आजादी की लड़ाई में जो भी योगदान रहा हो, परंतु वह देश के बंटवारे और हिन्दू-मुसलमान की मौत के जिम्मेदार हैं, इसलिए इस देश में उनकी तस्वीर नहीं लगाई जा सकती !
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मौर्या के पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं । तभी वो पद की गारिमा का ध्यान न रखते हुए इस तरह के बयान दे रहे हैं । इनकी जांच कराई जानी चाहिए ।
स्त्रोत : न्यूज 18

Wednesday, 14 March 2018

फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य में कुरान के आयतों का उपयाेग करने के कारण पाकिस्तान मे अनुष्का शर्मा की ‘परी’ पर लगा बैन


नई देहली : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को पाकिस्तान में प्रतिबंध कर दिया गया है ! पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का कहना है कि, फिल्म में काला जादू, गैर इस्लामिक-मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को दर्शाया गया है जिसके कारण फिल्म को प्रतिबंध किया जा रहा है । फिल्म अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है ।

फिल्म में कुरान के आयतों को मंत्र के साथ किया गया मिक्स

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के अनुसार, फिल्म परी पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है कि, फिल्म में ऐसे कई आपत्तिजनक दृश्य हैं जहां कुरान के आयतों का उपयाेग किया गया है । पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने जियो टीवी को बताया, ‘इस फिल्म में न केवल कुरान के आयतों को हिन्दू मंत्रों के साथ मिक्स कर दिखाया गया है बल्कि कुरान के आयतों को नकरात्मक परिप्रेक्ष्य जैसे काला जादू करने के लिए दिखाया गया है !’

फिल्म काला जादू को बढावा देती है

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘फिल्म की पटकथा, संवाद और कहानी हमारे इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है । हमारे यहां काले जादू को लेकर अलग विचारधारा है । ये फिल्म काला जादू को बढावा देती है जो कि गैर-इस्लामिक है !

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी फैसले का किया स्वागत

पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है । सेंसर बोर्ड के इस फैससे के बाद एक सिनेमाहाल नुपलैक्स सिनेमाज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि जिन दर्शकों ने फिल्म परी का एडवांस बुकिंग कराया था उनके पैसों को रिफंड कर दिया गया है !
स्त्रोत : वन इंडिया

Monday, 5 March 2018

हिंसा के वीडियो दिखाकर ‘बाल आतंकियों की फौज’ तैयार कर रहा था मदरसा का शिक्षक

हिंसा के वीडियो दिखाकर ‘बाल आतंकियों की फौज’ तैयार कर रहा था मदरसा का शिक्षक

लंदन के २५ वर्षीय उमर अहमद हक को शुक्रवार (२ फरवरी) को न्यायालय ने ‘बाल आतंकियों की फौज’ खडी करने के प्रयासों का दोषी पाया । समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार, उमर हक लंदन में कई आतंकी हमले करना चाहता था । उसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक बताया जा रहा है । उमर हक मदरसे में पढने वाले बच्चों को हिंसा के वीडियो दिखाकर उन्हें बाल आतंकी बनाने का प्रयास कर रहा था । वह बच्चों को पुलिस पर हमला करने का भी प्रशिक्षण दे रहा था ।
आतंकवाद मामलों के महानगरीय पुलिस प्रमुख डीन हेडन ने बताया, ‘उसकी योजना बाल आतंकियों की फौज तैयार कर लंदन भर में कई आतंकी हमले करने की थी । उसने प्रयास किया, हमें लगता है कि कट्टरपंथ की चपेट में ११ से १४ साल के बच्चे होंगे ।’ पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की योग्यता नहीं रखने वाले उमर हक को व्यवस्थापक के तौर पर नौकरी पर रखा गया था ।
वह पढाई की आड में एक छोटे से निजी इस्लामी स्कूल और पूर्वी लंदन की रिपल रोड मस्जिद से जुडे एक मदरसे के ११० बच्चों को इस्लामिक शिक्षा देकर आतंकी बना रहा था । उन बच्चों में से ३५ अब सामाजिक सेवाओं और अन्य अधिकारियों से जुडे लंबे समय वाले सुरक्षा उपायों से गुजर रहे हैं । उनमें से ६ ने उमर हक के विरुद्ध ऐसे साक्ष्य मुहैया कराए जिनमें  बताया गया था कि लडाई करना अच्छा है और ताकत बढाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए । अभियोजन पक्ष ने बताया कि उमर हक का उद्देश लंदन के बिग बेन टॉवर, महारानी की सुरक्षा में लगे सैनिकों, एक बडे शॉपिंग सेंटर, बैंकों और मीडिया स्टेशनों पर हमला करने का था ।
उमर हक पिछले वर्ष मार्च में हुए लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हए आतंकी हमले से प्रेरित था, जिसमें खालिद मसूद नाम के आतंकी ने संसद के इलाके में एक पुलिस अधिकारी को चाकू से मारने के बाद किराये पर कार लेकर चार यात्रियों को कुचलकर मार डाला था । उसने मदरसे में पढाने वाले १९ वर्षीय शख्स अबू ताहेर मैमून से बंदूकों और बारूद से भरी कारों से उसी तरह के हमले करने की बात की थी । उसने बच्चों को मसूद की तरह हमले करने के लिए कहा था और अपने साथी को कहा था कि जनता का विनाश होना चाहिए ।
स्त्रोत : जनसत्ता

Thursday, 1 March 2018

मदरसे में ७० साल के मौलवी ने किया ९ साल की मासूम का बलात्कार



नई देहली : नरेला क्षेत्र में एक ९ वर्ष की बच्ची से मदरसे के अंदर बलात्कार का मामला सामने आया है । आरोप मदरसे के ७० वर्षीय मौलवी पर है । पेट में दर्द और प्राइवेट पार्ट से खून बहने से परिजनों को इस बात का पता चला । पूछने पर बच्ची ने रोते बिलखते पूरी आपबीती बताई । परिजन तुरंत ही बच्ची को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत देख आंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इस बीच लोकल पुलिस पहुंच गई । मेडिकल रिपोर्ट व बच्ची के बयान पर बलात्कार, पॉक्सो व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अफसरों ने घटना की पुष्टि की है । आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी ७० वर्षीय मोहम्मद जफीर आलम के रूप में हुई है । वह नरेला थाना क्षेत्र स्थित बवाना जेजे कॉलोनी के ई-ब्लॉक में अपने बेटे के साथ रहता है, जिसने झुग्गीनुमा मदरसा बनाया हुआ है । मदरसे में वह छोटे बच्चों को तालीम देता है । ९ साल की बच्ची भी परिवार के साथ बवाना जेजे कॉलोनी में रहती है । पिता फैक्ट्री में काम करते हैं । वह आसपास के बच्चों के साथ इसी मदरसे में पढने जाती है । घटना शनिवार शाम की है । पुलिस सूत्रों का कहना है कि बच्ची आरोपी मौलवी के पास पढने गई थी । पीडित बच्ची उसे दादा कहती है । शाम को लगभग ७ बजे जब सभी बच्चे चले गए, तो आरोपी ने उसे बहाने से रोक लिया ।
आरोप है कि अंदर से दरवाजा बंद करके बच्ची को ५ का सिक्का दिया । उसके बाद आरोपी मौलवी ने डरा-धमकाकर मासूम के साथ बलात्कार किया । घटना के बाद पीडिता जब घर जाने लगी, तो आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । घर आने के बाद डर के मारे मासूम बच्ची ने घटना के बारे में नहीं बताया और दो दिन तक गुमसुम रही । सोमवार रात बच्ची की तबियत खराब हुई, दर्द से कराहने लगी । परिवार वालों ने देखा तो उसके निजी अंगों से ब्लीडिंग हो रही थी । परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जानकारी दी कि उसके साथ बलात्कार हुआ है । उसके बाद बच्ची ने आपबीती बताई । परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर आरोपी को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Wednesday, 28 February 2018

लीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ की धमकी – ‘किसी आरएसएस वाले को बुलाया तो होगा बुरा अंजाम

लीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ की धमकी – ‘किसी आरएसएस वाले को बुलाया तो होगा बुरा अंजाम


अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र संघ ने वि.वि. प्रशासन को धमकी दी है कि, यदि कोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा वाले को आगामी दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में बुलाया गया, तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। एएमयू में अगले महीने सात तारीख को यह कार्यक्रम होना है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। छात्र संघ ने इस बाबत एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को एक चिट्ठी भी लिखी है। छात्र संघ के सचिव मोहम्मद फहाद ने इसमें कोविंद के साल २०१० के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमीशन को खत्म कर दिया जाना चाहिए। कमीशन में यह कहा गया था कि मुस्लिम और ईसाई में शामिल होने वालों को पिछडी जातियों के अंतर्गत गिना जाना चाहिए। ऐसे में कोविंद ने कहा था, ‘इस्लाम और ईसाई देश में एलियन जैसे हैं।’
फहाद ने अपनी चिट्ठी में कहा, ‘कोविंद द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिया गया बयान अभी भी एएमयू छात्रों के दिमाग में है।
छात्र संघ सचिव के अनुसार, ‘हम एएमयू प्रशासन को भी धमकी देते हैं कि यदि कार्यक्रम में किसी आरएसएस वाले को राष्ट्रपति के साथ बुलाया गया तो वे उसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। वि.वि. किसी भी हालत में आरएसएस के धडे को लोगों को सहन नहीं करेगा, जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई और महात्मा गांधी को मारा।’ वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष मसकूर अहमद उस्मानी ने कहा, “कार्यक्रम के दौरान हम किसी भी राजनेता को वि.वि. में घुसने नहीं देंगे। साल २०१० में कोविंद के बयान ने हम सभी को ठेस पहुंचाई थी।

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

गाजियाबाद – बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक धर्मांध युवक ने होटल में दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसकी मांग भरते हुए फोटो खिंची और वीडियो भी बना ली। अब आरोपी और उसका परिवार इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रहा है। पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती गाजियाबाद की मेरठ रोड स्थित एक नामी कॉलेज में बीए में पढती है। युवती का आरोप है कि, उसके गांव का ही मुसलमान युवक महताब उसे कालेज आते-जाते परेशान करता है। महताब का भाई, उसकी मां नसीम और एक अन्य युवक भी उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। २१ जनवरी को मेहताब ने खुद भी गाजियाबाद जाने की बात कहकर उसे ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पुराने बस अड्डे के पास होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसओ सिहानी गेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि रेप, मारपीट, लूट और षड्यंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मेहताब को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला

मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना भगतपुर में एक मदरसे में १४ साल के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थिति में छत के ऊपर पिलर पर लटकते हुए मिला । ऐसा देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों और शिक्षकों का मानना है की ये आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है । हालांकि घरवाले किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं । उधर पुलिस भी मौत को संदिग्ध मान रही है और मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है ।
मामला मुरादाबाद के थाना भगतपुर इलाके के जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदरसे का है जहां १४ साल के छात्र नौशाद का शव मदरसे की छत पर बने एक पिलर पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला ।
छात्र पिछले ६ साल से इसी मदरसे में दीनी तालीम ले रहा था । सुबह ७ बजे मदरसे के टीचर इसरार को छत पर नौशाद का शव लटकता हुआ मिला । इसरार के अनुसार, नौशाद के गले में उसी का मफलर था जिससे फांसी लगी हुई थी ।
सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उधर परिजनों का आरोप है कि ये ह्त्या है आत्महत्या नहीं । परिवारवाले किसी से रंजिश होने से भी मना कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज

Monday, 5 February 2018

क्या यौन शोषण का अड्डा बन रहे है मदरसे ? : मौलवी ने मदरसे में मासूम का किया यौन शोषण

आए दिन मदरसों से यौन शाेषण की घटनाएं सामने आ रही है । हिन्दू संतोंपर कथित यौन शोषण का झूठा आरोप लगाकर उनके आश्रम को ताला लगानेवाले क्या एेसे मदरसों को भी ताला लगाएेंगे ? ऐसे मदरसों का फंड बन्द करें तथा इन मदरसों के संचालकोंपर पर कडी से कडी कार्यवाही करें 
जम्मू कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है । मौलवी पर मदरसे में बच्चे से यौन शोषणकरने का आरोप है । पुलिस ने जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुसार रणवीर पीनल कोड की धारा ५०६ और धारा ३७७ के तर्ज पर केस दर्ज किया । बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होता राज्य के विशेष दर्जे के चलते वहां रणवीर पीनल कोड के अनुसार सजा दी जाती है ।
बारामूला के वरिष्ठ एसपी मीर इम्तियाज हुसैन ने बताया कि २८ जनवरी को दारूल उलूम के छात्र ने अपने पिता के साथ मौलवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत में बच्चे ने बताया कि २० दिसंबर को मदरसे के मौलवी ने सुबह की प्रार्थना के बाद कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।
एसपी हुसैन ने बताया मामले को लेकर सारी मेडिकल औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं साथ ही पीडित के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मौलवी फरार था परंतु शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पडताल की जा रही है । बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कश्मीर में ऐसी घटना सामने आई हो इससे पहले भी पिछली साल पुलिस ने मदरसे के प्रमुख और इमाम को मदरसे में ३० साल की विवाहित महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था । इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था ।
यह घटना मन में कुछ प्रश्न उत्पन्न करती है . . .
१. हिंदू साधू-संतो पर कथित आरोप सिद्ध भी नहीं होते कि, ‘बिकाऊ’ मीडिया उनके खिलाफ 24 घंटे डिबेट करती है, वहीं मौलवी-ईसाइयों द्वारा स्पष्ट रूप से सामने आए दुष्कर्म पर मौनव्रत रखते है । इससे यह ध्यान मे आता है कि, मिडिया ने केवल हिन्दू धर्म को बदनाम करने का ही षड्यंत्र रचा है ।
२. मदरसें में मौलवीयोंद्वारा दुष्कर्म की कर्इ घटनाएं सामने आती रही है, इससे मदरसे में बच्चों को क्या शिक्षा दी जाती होगी, इसकी जांच होनी चाहिए । एेसी घटनाआें को सामने लाने हेतु सरकार ने प्रत्येक मदरसो में सीसीटीव्ही कैमेरे लगाना चाहिए, जिससे एेसी काली करतूत करनेवाले मौलवीयों का पर्दाफाश हो सकें, एैसा विचार किसी के भी मन में आ सकता है ।