Saturday, 27 October 2018

बरेली (उत्तर प्रदेश) : बदला लेने के लिए ससुर ने बहू से किया दुष्‍कर्म, पति ने दिया तीन तलाक

बरेली : एक महिला के भाई व उसकी ननद के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों घर से भाग गए और निकाह कर लिया। महिला के ससुर और पति को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि गुस्‍से में बदला लेने के लिए ससुर ने अपनी ही बहू के साथ दुष्कर्म किया ! जबकि पति ने भी तीन तलाक बोलकर उससे नाता तोड लिया ! पीडिता ने एडीजी से न्‍याय दिलाने की गुहार लगाई तो उनके निर्देश पर पुलिस ने पति, ससुर समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है। इलाके की एक महिला का निकाह २४ जून २०१८ को उसके ही गांव के एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिनों के बाद ही ससुराली दहेज में बोलेरो की मांग करने लगे। उसे प्रताडित किया जाने लगा। इसी बीच महिला के भाई और उसके पति की बहन यानी पीडिता की ननंद में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के घरवालों को जब इसका पता चला तो उन लोगों ने उनके मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी। इस पर बीते १० अगस्त २०१८ को दोनों घर से भाग गए और निकाह कर लिया। आरोप है कि इस पर महिला के ससुर और पति आग बबूला हो उठे ! ससुर ने बदला लेने के लिए बहू के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, पति ने भी उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीडिता ने मामले में एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी के आदेश पर महिला की ओर से पति, ससुर, सास समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्त्रोत : जागरण

No comments:

Post a Comment