Tuesday, 29 May 2018

मुंबई : ट्रेन में बाबाओं के पोस्टर लगाकर, तंत्रमंत्र के बहाने लोगों के फंसानेवाले दो धर्मांध गिरफ्तार


गिरफ्तार किए गए दो धर्मांध – साहिल अब्बासी और इरशाद शेख
मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेनों में तंत्र-मंत्रवाले बाबाओं का पोस्टर लगानेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है ! ये युवक फर्जी बाबाओं के नाम लिखकर अपने मोबाइल नंबर लिखते थे । संपर्क करनेवालों से तंत्र-मंत्र के बहाने ठगी करके फरार हो जाते थे !
गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम साहिल अब्बासी (२१) और इरशाद शेख (२०) है । दोनों मेरठ के रहनेवाले हैं । दोनों के पास से आरपीएफ ने २०,००० पोस्टर्स बरामद किए हैं । दोनों युवकों में से एक का मोबाइल नंबर तक इस पोस्टर में प्रिंट था ।
अब्बासी और शेख ने बताया कि उन लोगों ने हर्बर लाइन की ट्रेनों के ५१ कोचों में ३,००० पोस्टर चस्पा किए हैं ! मामला पुलिस के सामने तब आया जब कुर्ला में तैनात एक आरपीएफ अधिकारी ने पाया कि रातों रात ट्रेनों में कई सारे पोस्टर्स लगा दिए गए । अधिकारी ने नजर रखना शुरू किया । वर्कशॉप का निरीक्षण करने के दौरान आरपीएफ कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार ने पाया कि कुछ पोस्टर्स ताजा हैं । उन्होंने कोचों में देखना शुरू किया तो दो युवक उन्हें पोस्टर लगाते हुए मिल गए ।
कुर्ला कार शेड के इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवकों के पास से जो पोस्टर मिले हैं वे गुरु रहमान जी अजमेरी, गुरु मां खान, मन्नान शाह, राजा बंगाली नाम के हैं । पड़ताल में पता चला कि उन पोस्टर्स में उन्हीं दोनों युवकों के नंबर प्रिंट थे और वे ही बाबा बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे !
वे संपर्क करनेवाले लोगों से उनके समस्याओं के समाधान के लिए तंत्र-मंत्र करने को कहते थे । इसके बदले अपने अकाउंट में रुपये मंगाते और भाग जाते !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

No comments:

Post a Comment