Sunday, 6 May 2018

मिनी पाकिस्तान है अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी – हिन्दू महासभा



स्वामी चक्रपाणि, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा . . . एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए !
एएमयू (अलीगढ मुस्लिम यूर्निवर्सिटी) हमेशा सुर्खियों में रहती है । एएमयू मिनी पाकिस्तान है । इसे आतंकियों का गढ भी कहा जाता है । यहां कट्टरता का पाठ पढाया जाता है । एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए । ये कहना है अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का ! न्यूज18 हिन्दी से खास बातचीत में उन्होंने एएमयू पर ये आरोप लगाए हैं !
Aligarh Muslim University students stage a protest over Jinnah portrait issue in Aligarh on Friday. , PTI
पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर उठे विवाद पर बोलते हुए स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगाना देश के महापुरुषों और सेना का अपमान है । वो वहां के राष्ट्रपिता हैं । इसलिए एएमयू की जांच की जानी चाहिए कि किसके आदेश पर वहां तस्वीर लगाई है ।
उनका कहना है कि जिन्ना का आजादी की लड़ाई में जो भी योगदान रहा हो, परंतु वह देश के बंटवारे और हिन्दू-मुसलमान की मौत के जिम्मेदार हैं, इसलिए इस देश में उनकी तस्वीर नहीं लगाई जा सकती !
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मौर्या के पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं । तभी वो पद की गारिमा का ध्यान न रखते हुए इस तरह के बयान दे रहे हैं । इनकी जांच कराई जानी चाहिए ।
स्त्रोत : न्यूज 18

No comments:

Post a Comment