देश में असहिष्णुता बढने का ढिंढोरा पिटनेवाले ओवैसी इनके इस धर्मांध वक्तव्य के विरोध में एक भी आधुनिकतावादी अपना मुंह नहीं खोलेगा

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर मुस्लिम युवक की दाढी काटनेवाले विवाद पर बयान दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ओवैसी ने अपने भाषण में कहा, ‘‘एक मुस्लिम शख्स की दाढी बना दी गई। जिन्होंने ने भी ये किया, मैं उन्हें और उनके पिता को बता दूं कि यदि आप हमारा गला भी काट दोगे तो भी हम मुस्लिम ही रहेंगे। हम आपको इस्लाम में शामिल करेंगे और आपकी भी दाढी रखवाएंगे !” अपने भाषण में ओवैसी ने राहुल गांधी और मोदीजी के गले मिलने पर भी तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि दोनों सिंगल हैं, इसलिए गले मिलते हैं !

इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। जफरुद्दीन के विरुद्ध अपमानजनक धार्मिक टिप्पणी की गई। उन्हें पाकिस्तानी कहकर बुलाया गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कथित तौर पर जफरुद्दीन की दाढी काट दी थी !
स्त्रोत : जनसत्ता
No comments:
Post a Comment