Wednesday, 14 March 2018

फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य में कुरान के आयतों का उपयाेग करने के कारण पाकिस्तान मे अनुष्का शर्मा की ‘परी’ पर लगा बैन


नई देहली : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को पाकिस्तान में प्रतिबंध कर दिया गया है ! पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का कहना है कि, फिल्म में काला जादू, गैर इस्लामिक-मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को दर्शाया गया है जिसके कारण फिल्म को प्रतिबंध किया जा रहा है । फिल्म अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है ।

फिल्म में कुरान के आयतों को मंत्र के साथ किया गया मिक्स

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के अनुसार, फिल्म परी पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है कि, फिल्म में ऐसे कई आपत्तिजनक दृश्य हैं जहां कुरान के आयतों का उपयाेग किया गया है । पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने जियो टीवी को बताया, ‘इस फिल्म में न केवल कुरान के आयतों को हिन्दू मंत्रों के साथ मिक्स कर दिखाया गया है बल्कि कुरान के आयतों को नकरात्मक परिप्रेक्ष्य जैसे काला जादू करने के लिए दिखाया गया है !’

फिल्म काला जादू को बढावा देती है

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘फिल्म की पटकथा, संवाद और कहानी हमारे इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है । हमारे यहां काले जादू को लेकर अलग विचारधारा है । ये फिल्म काला जादू को बढावा देती है जो कि गैर-इस्लामिक है !

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी फैसले का किया स्वागत

पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है । सेंसर बोर्ड के इस फैससे के बाद एक सिनेमाहाल नुपलैक्स सिनेमाज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि जिन दर्शकों ने फिल्म परी का एडवांस बुकिंग कराया था उनके पैसों को रिफंड कर दिया गया है !
स्त्रोत : वन इंडिया

No comments:

Post a Comment