Tuesday, 29 May 2018

महाराष्‍ट्र : आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) ने छापा मारकर ३६ बांग्‍लादेशी किए गिरफ्तार



महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) ने पुणे ग्रामीण के पिपंरी चिंचवड में छापा मार कर अवैध तरीके से रहे ३६ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है ! अभी कई इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है । पिपंरी चिंचवड़ में कल से छापेमारी चल रही है । एटीएस को इलाके में बांग्‍लादेशियों के होने की सूचना मिली थी !
बता दें कि इससे पहले मार्च में भी महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बगैर वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को कांदिवली इलाके से गिरफ्तार किया था । पुलिस ने इस बात की जानकारी दी । अधिकारियों ने रविवार रात कांदिवली के लालजीपदा इलाके में एटीएस की चारकोप इकाई की छापेमारी के बाद इन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
बताया गया कि उन्होंने कबूल किया था कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं ! दो लोगों ने तो पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिया था ! पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों, विदेशी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।
स्त्रोत : न्यूज 18

मुंबई : ट्रेन में बाबाओं के पोस्टर लगाकर, तंत्रमंत्र के बहाने लोगों के फंसानेवाले दो धर्मांध गिरफ्तार


गिरफ्तार किए गए दो धर्मांध – साहिल अब्बासी और इरशाद शेख
मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेनों में तंत्र-मंत्रवाले बाबाओं का पोस्टर लगानेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है ! ये युवक फर्जी बाबाओं के नाम लिखकर अपने मोबाइल नंबर लिखते थे । संपर्क करनेवालों से तंत्र-मंत्र के बहाने ठगी करके फरार हो जाते थे !
गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम साहिल अब्बासी (२१) और इरशाद शेख (२०) है । दोनों मेरठ के रहनेवाले हैं । दोनों के पास से आरपीएफ ने २०,००० पोस्टर्स बरामद किए हैं । दोनों युवकों में से एक का मोबाइल नंबर तक इस पोस्टर में प्रिंट था ।
अब्बासी और शेख ने बताया कि उन लोगों ने हर्बर लाइन की ट्रेनों के ५१ कोचों में ३,००० पोस्टर चस्पा किए हैं ! मामला पुलिस के सामने तब आया जब कुर्ला में तैनात एक आरपीएफ अधिकारी ने पाया कि रातों रात ट्रेनों में कई सारे पोस्टर्स लगा दिए गए । अधिकारी ने नजर रखना शुरू किया । वर्कशॉप का निरीक्षण करने के दौरान आरपीएफ कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार ने पाया कि कुछ पोस्टर्स ताजा हैं । उन्होंने कोचों में देखना शुरू किया तो दो युवक उन्हें पोस्टर लगाते हुए मिल गए ।
कुर्ला कार शेड के इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवकों के पास से जो पोस्टर मिले हैं वे गुरु रहमान जी अजमेरी, गुरु मां खान, मन्नान शाह, राजा बंगाली नाम के हैं । पड़ताल में पता चला कि उन पोस्टर्स में उन्हीं दोनों युवकों के नंबर प्रिंट थे और वे ही बाबा बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे !
वे संपर्क करनेवाले लोगों से उनके समस्याओं के समाधान के लिए तंत्र-मंत्र करने को कहते थे । इसके बदले अपने अकाउंट में रुपये मंगाते और भाग जाते !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Sunday, 6 May 2018

मिनी पाकिस्तान है अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी – हिन्दू महासभा



स्वामी चक्रपाणि, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा . . . एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए !
एएमयू (अलीगढ मुस्लिम यूर्निवर्सिटी) हमेशा सुर्खियों में रहती है । एएमयू मिनी पाकिस्तान है । इसे आतंकियों का गढ भी कहा जाता है । यहां कट्टरता का पाठ पढाया जाता है । एक बार पूरी तरह से इसकी सफाई होनी चाहिए । ये कहना है अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का ! न्यूज18 हिन्दी से खास बातचीत में उन्होंने एएमयू पर ये आरोप लगाए हैं !
Aligarh Muslim University students stage a protest over Jinnah portrait issue in Aligarh on Friday. , PTI
पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर उठे विवाद पर बोलते हुए स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगाना देश के महापुरुषों और सेना का अपमान है । वो वहां के राष्ट्रपिता हैं । इसलिए एएमयू की जांच की जानी चाहिए कि किसके आदेश पर वहां तस्वीर लगाई है ।
उनका कहना है कि जिन्ना का आजादी की लड़ाई में जो भी योगदान रहा हो, परंतु वह देश के बंटवारे और हिन्दू-मुसलमान की मौत के जिम्मेदार हैं, इसलिए इस देश में उनकी तस्वीर नहीं लगाई जा सकती !
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मौर्या के पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं । तभी वो पद की गारिमा का ध्यान न रखते हुए इस तरह के बयान दे रहे हैं । इनकी जांच कराई जानी चाहिए ।
स्त्रोत : न्यूज 18