Sunday, 1 September 2019

फारूक ने खुद कटवाई दाढ़ी, घर आकर बोला – ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने काटी, पोल खुलने पर मांगी माफी

फारूक ने खुद कटवाई दाढ़ी, घर आकर बोला – ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने काटी, पोल खुलने पर मांगी माफी

बागपत. क्षेत्र के मुस्लिम युवक ने गर्मी के कारण पहले तो दिल्ली पहुंचकर खुद ही अपनी दाढ़ी कटवाई और फिर घर पहुंचकर समाज व परिवार के डर से ट्रेन में शरारती तत्व द्वारा मारपीट कर दाढ़ी काटने का ड्रामा रच दिया. युवक फटे कपड़ों में अपने घर पहुँचा तो हंगामा हो गया.
उसी के एक रिश्तेदार ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीआईजी समेत बागपत पुलिस को ट्वीट कर दिया. ट्वीट होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक से घटना के बारे में पूछताछ की. जिसमें युवक की करतूत की पोल खुल गयी. इसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ी.
मुगलपुरा मोहल्ला निवासी युवक मोहम्मद फारूक पुत्र मुन्ना छाता बनाने का काम करता है. वह गुरुवार सुबह अपने दोस्त के पास दिल्ली गया था. उसके अनुसार, खजूरी पुस्ते के पास पहुंचकर एक हेयर सैलून पर उसने अपनी दाढ़ी कटवा ली. रात करीब दस बजे वह बागपत में अपने घर पहुंचा. समाज व परिवार के डर से उसने अपने घरवालों को बताया कि ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी भी काट दी. घरवालों ने उसकी बात पर विश्‍वास कर लिया.
कोई शक न करे, इसलिए अपने कपड़े भी फाड़ लिए. यह मामला आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए. घटना की पुलिस को सूचना दी गई. एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने युवक से पूछताछ कर जांच-पड़ताल की. जिसमें युवक की हरकत का पता चल गया. बाद में मोहम्मद फारूक ने कोतवाली में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी. एसपी का कहना है कि युवक के साथ कोई घटना नहीं हुई है. उसने गलत जानकारी दी थी.

No comments:

Post a Comment