Sunday, 1 September 2019

फारूक ने खुद कटवाई दाढ़ी, घर आकर बोला – ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने काटी, पोल खुलने पर मांगी माफी

फारूक ने खुद कटवाई दाढ़ी, घर आकर बोला – ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने काटी, पोल खुलने पर मांगी माफी

बागपत. क्षेत्र के मुस्लिम युवक ने गर्मी के कारण पहले तो दिल्ली पहुंचकर खुद ही अपनी दाढ़ी कटवाई और फिर घर पहुंचकर समाज व परिवार के डर से ट्रेन में शरारती तत्व द्वारा मारपीट कर दाढ़ी काटने का ड्रामा रच दिया. युवक फटे कपड़ों में अपने घर पहुँचा तो हंगामा हो गया.
उसी के एक रिश्तेदार ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीआईजी समेत बागपत पुलिस को ट्वीट कर दिया. ट्वीट होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक से घटना के बारे में पूछताछ की. जिसमें युवक की करतूत की पोल खुल गयी. इसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ी.
मुगलपुरा मोहल्ला निवासी युवक मोहम्मद फारूक पुत्र मुन्ना छाता बनाने का काम करता है. वह गुरुवार सुबह अपने दोस्त के पास दिल्ली गया था. उसके अनुसार, खजूरी पुस्ते के पास पहुंचकर एक हेयर सैलून पर उसने अपनी दाढ़ी कटवा ली. रात करीब दस बजे वह बागपत में अपने घर पहुंचा. समाज व परिवार के डर से उसने अपने घरवालों को बताया कि ट्रेन में शरारती तत्‍वों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी भी काट दी. घरवालों ने उसकी बात पर विश्‍वास कर लिया.
कोई शक न करे, इसलिए अपने कपड़े भी फाड़ लिए. यह मामला आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए. घटना की पुलिस को सूचना दी गई. एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव ने युवक से पूछताछ कर जांच-पड़ताल की. जिसमें युवक की हरकत का पता चल गया. बाद में मोहम्मद फारूक ने कोतवाली में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी. एसपी का कहना है कि युवक के साथ कोई घटना नहीं हुई है. उसने गलत जानकारी दी थी.

मुस्लिम छात्र मोर्चा ने कॉलेज में फहराया PAK का झंडा

मुस्लिम छात्र मोर्चा ने कॉलेज में फहराया PAK का झंडा

केरल के एक कॉलेज के परिसर में पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में 30 से अधिक छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार (अगस्त 29, 2019) की है, मुस्लिम छात्र मोर्चा (MSF) के छात्र पेरम्बरा सिल्वर कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए रैली निकाल रहे थे.
केरल के कोझीकोड जिले के पेरम्बरा पुलिस ने कॉलेज परिसर के भीतर पाकिस्तानी झंडा लहराने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुस्लिम छात्र मोर्चा के आरोपित छात्रों पर आईपीसी की धारा 143, 147, 153 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल छात्रों की पहचान करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Monday, 8 April 2019

लुधियाना : घर पर अकेली थी छात्रा, चार बच्चों के पिता सरकुला अंसारी ने किया दुष्कर्म


लुधियाना – घुमण इस्टेट की राधा स्वामी कॉलोनी के एक इलाके में चार बच्चों के पिता ने दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। थाना मेहरबान पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म तथा पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सिविल अस्पताल में पीड़‍िता का मेडिकल कराया गया।
एएसआइ गुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान घुमण इस्टेट की राधा स्वामी कॉलोनी निवासी सरकुला अंसारी (४०) के रूप में हुई है। आरोपित मूल रूप से बिहार के जिला बेतिया के गांव जोगा पट्टी का रहने वाला है। पुलिस ने उसी इलाके में रहने वाले दिव्यांग की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत करने वाले दिव्यांग ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के गांव भुसमा कुशल टोला के रहने वाले हैं। वह और उसकी पत्नी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं।
उसकी १५ साल की बेटी १०वीं क्लास की छात्रा है। आरोपित यहां उसके साढ़ू के साथ कढ़ाई का काम करता है। इसके चलते उसका घर में आना जाना था। १ अप्रैल को उसकी पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि आज जब वो दोनों अपने अपने काम पर गए हुए थे। तब उनकी बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान घर में आए आरोपित ने डरा धमका कर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
एएसआइ गुरिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।  शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
स्त्रोत : जागरण