Wednesday, 28 February 2018

लीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ की धमकी – ‘किसी आरएसएस वाले को बुलाया तो होगा बुरा अंजाम

लीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ की धमकी – ‘किसी आरएसएस वाले को बुलाया तो होगा बुरा अंजाम


अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र संघ ने वि.वि. प्रशासन को धमकी दी है कि, यदि कोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा वाले को आगामी दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में बुलाया गया, तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। एएमयू में अगले महीने सात तारीख को यह कार्यक्रम होना है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। छात्र संघ ने इस बाबत एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को एक चिट्ठी भी लिखी है। छात्र संघ के सचिव मोहम्मद फहाद ने इसमें कोविंद के साल २०१० के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमीशन को खत्म कर दिया जाना चाहिए। कमीशन में यह कहा गया था कि मुस्लिम और ईसाई में शामिल होने वालों को पिछडी जातियों के अंतर्गत गिना जाना चाहिए। ऐसे में कोविंद ने कहा था, ‘इस्लाम और ईसाई देश में एलियन जैसे हैं।’
फहाद ने अपनी चिट्ठी में कहा, ‘कोविंद द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिया गया बयान अभी भी एएमयू छात्रों के दिमाग में है।
छात्र संघ सचिव के अनुसार, ‘हम एएमयू प्रशासन को भी धमकी देते हैं कि यदि कार्यक्रम में किसी आरएसएस वाले को राष्ट्रपति के साथ बुलाया गया तो वे उसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। वि.वि. किसी भी हालत में आरएसएस के धडे को लोगों को सहन नहीं करेगा, जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई और महात्मा गांधी को मारा।’ वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष मसकूर अहमद उस्मानी ने कहा, “कार्यक्रम के दौरान हम किसी भी राजनेता को वि.वि. में घुसने नहीं देंगे। साल २०१० में कोविंद के बयान ने हम सभी को ठेस पहुंचाई थी।

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

गाजियाबाद – बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक धर्मांध युवक ने होटल में दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसकी मांग भरते हुए फोटो खिंची और वीडियो भी बना ली। अब आरोपी और उसका परिवार इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रहा है। पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती गाजियाबाद की मेरठ रोड स्थित एक नामी कॉलेज में बीए में पढती है। युवती का आरोप है कि, उसके गांव का ही मुसलमान युवक महताब उसे कालेज आते-जाते परेशान करता है। महताब का भाई, उसकी मां नसीम और एक अन्य युवक भी उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। २१ जनवरी को मेहताब ने खुद भी गाजियाबाद जाने की बात कहकर उसे ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पुराने बस अड्डे के पास होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसओ सिहानी गेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि रेप, मारपीट, लूट और षड्यंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मेहताब को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला

मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना भगतपुर में एक मदरसे में १४ साल के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थिति में छत के ऊपर पिलर पर लटकते हुए मिला । ऐसा देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों और शिक्षकों का मानना है की ये आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है । हालांकि घरवाले किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं । उधर पुलिस भी मौत को संदिग्ध मान रही है और मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है ।
मामला मुरादाबाद के थाना भगतपुर इलाके के जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदरसे का है जहां १४ साल के छात्र नौशाद का शव मदरसे की छत पर बने एक पिलर पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला ।
छात्र पिछले ६ साल से इसी मदरसे में दीनी तालीम ले रहा था । सुबह ७ बजे मदरसे के टीचर इसरार को छत पर नौशाद का शव लटकता हुआ मिला । इसरार के अनुसार, नौशाद के गले में उसी का मफलर था जिससे फांसी लगी हुई थी ।
सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उधर परिजनों का आरोप है कि ये ह्त्या है आत्महत्या नहीं । परिवारवाले किसी से रंजिश होने से भी मना कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज

Monday, 5 February 2018

क्या यौन शोषण का अड्डा बन रहे है मदरसे ? : मौलवी ने मदरसे में मासूम का किया यौन शोषण

आए दिन मदरसों से यौन शाेषण की घटनाएं सामने आ रही है । हिन्दू संतोंपर कथित यौन शोषण का झूठा आरोप लगाकर उनके आश्रम को ताला लगानेवाले क्या एेसे मदरसों को भी ताला लगाएेंगे ? ऐसे मदरसों का फंड बन्द करें तथा इन मदरसों के संचालकोंपर पर कडी से कडी कार्यवाही करें 
जम्मू कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है । मौलवी पर मदरसे में बच्चे से यौन शोषणकरने का आरोप है । पुलिस ने जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुसार रणवीर पीनल कोड की धारा ५०६ और धारा ३७७ के तर्ज पर केस दर्ज किया । बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होता राज्य के विशेष दर्जे के चलते वहां रणवीर पीनल कोड के अनुसार सजा दी जाती है ।
बारामूला के वरिष्ठ एसपी मीर इम्तियाज हुसैन ने बताया कि २८ जनवरी को दारूल उलूम के छात्र ने अपने पिता के साथ मौलवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत में बच्चे ने बताया कि २० दिसंबर को मदरसे के मौलवी ने सुबह की प्रार्थना के बाद कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।
एसपी हुसैन ने बताया मामले को लेकर सारी मेडिकल औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं साथ ही पीडित के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मौलवी फरार था परंतु शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पडताल की जा रही है । बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कश्मीर में ऐसी घटना सामने आई हो इससे पहले भी पिछली साल पुलिस ने मदरसे के प्रमुख और इमाम को मदरसे में ३० साल की विवाहित महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था । इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था ।
यह घटना मन में कुछ प्रश्न उत्पन्न करती है . . .
१. हिंदू साधू-संतो पर कथित आरोप सिद्ध भी नहीं होते कि, ‘बिकाऊ’ मीडिया उनके खिलाफ 24 घंटे डिबेट करती है, वहीं मौलवी-ईसाइयों द्वारा स्पष्ट रूप से सामने आए दुष्कर्म पर मौनव्रत रखते है । इससे यह ध्यान मे आता है कि, मिडिया ने केवल हिन्दू धर्म को बदनाम करने का ही षड्यंत्र रचा है ।
२. मदरसें में मौलवीयोंद्वारा दुष्कर्म की कर्इ घटनाएं सामने आती रही है, इससे मदरसे में बच्चों को क्या शिक्षा दी जाती होगी, इसकी जांच होनी चाहिए । एेसी घटनाआें को सामने लाने हेतु सरकार ने प्रत्येक मदरसो में सीसीटीव्ही कैमेरे लगाना चाहिए, जिससे एेसी काली करतूत करनेवाले मौलवीयों का पर्दाफाश हो सकें, एैसा विचार किसी के भी मन में आ सकता है ।